बिलासपुर:तखतपुर के सकरी थाना क्षेत्र में प्रसूता ने डायल 112 के वाहन में बच्चे को जन्म दिया है. बता दें कि जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. मामला सकरी थाना क्षेत्र के सिंघरी गांव का है, जहां गुरुवार तड़के 4 बजे डायल 112 को सिंघरी के रहने वाले कन्हैया खांडे ने कॉल किया और पत्नी की प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही डायल 112 सकरी में तैनात आरक्षक मुकेश सूर्यवंशी चालक भवानी साहू के साथ सिंघरी पहुंचे. जहां डायल 112 की टीम ने पहले मेडिकल इक्यूपमेंट वाले 102 को बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन नेटवर्क व्यस्त होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं किया जा सका. इसी बीच महिला को ज्यादा लेबर पेन होने लगा, जिसे देखते हुए डायल 112 की टीम महिला और उनके परिजनों को लेकर बिलासपुर सिम्स ले जाने के लिए निकली, लेकिन रास्ते में ही प्रसूता ने गाड़ी में नवजात बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को सिम्स पहुंचाया गया.