बिलासपुर: जिल में एक सुखद वाकया देखने को मिला है, यहां 102 की लापरवाही से होने वाली अनहोनी 112 की वजह से खुशखबरी में बदल गई है. गतोरा की रहने वाली एक महिला ने डायल 112 की गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया है. दोनों को जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से गर्भवती महिलाओं को 102 की सुविधा दी गई है, लेकिन महिलाओं के लिए चलाई जा रही 102 समय पर नहीं पहुंच पा रही है. 102 की लापरवाही की वजह से गर्भवती महिलाएं समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत गतोरा के पहरीपारा गांव से आया है, जहां परिजनों के बार-बार कॉल करने के बावजूद भी 102 की गाड़ी नहीं पहुंची.