बिलासपुर:गौरेला में डायल 112 आपातकालीन सेवा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए वरदान और देवदूत साबित हो रहा है. गौरेला के सारबहरा गांव में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस के आने में देरी हो रही थी, जिसेक बाद 112 की मदद से गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, तभी महिला ने वाहन में बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं.
डायल 112 वाहन में गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म पढ़ें- पखांजूर में किसानों ने पान की खेती कर की बंपर कमाई, कोरोना संकट में भी मालामाल
मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव का है, जहां प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला के परिजनों के साथ गांव की स्वास्थ्य मितानिन ने महतारी एक्सप्रेस बुलाने के लिए 102 नंबर पर फोन लगाया. लेकिन महतारी एक्सप्रेस को पहुंचने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा था. इसके बाद 112 को फोन कर इस मामले की जानकारी दी गई.
फिलहाल दोनों की हालत सामान्य
मौके की नजाकत को समझते हुए ड्यूटी पर तैनात 112 वाहन को गर्भवती महिला तक तुरंत पहुंचने का संदेश दिया. इसके बाद वाहन से गर्भवती महिला को लेने गांव पहुंची. महिला को अस्पताल लाने के दौरान ही वाहन में अचानक महिला प्रसव पीड़ा से व्याकुल हो गई, तब रास्ते में ही वाहन को रूकवाकर डिलीवरी कराई गई. महिला ने वाहन में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में दाखिल करा दिया गया है, जहां दोनों की हालत सामान्य है.