छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, सामने आई रेलवे अस्पताल की लापरवाही

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से अकलतरा लौट रही गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. स्वास्थ्य अमले की टीम ने महिला और नवजात को सुरक्षित बिलासपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली. हालांकि अब मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. दोनों का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है.

By

Published : Nov 22, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 4:43 PM IST

Woman gave birth to child in train
महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

बिलासपुर: दिल्ली से अकलतरा अपने घर वापस आ रही एक महिला ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बच्चे को जन्म दिया. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमले ने महिला और नवजात को सुरक्षित रेलवे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन स्टाफ की कमी होने की वजह से महिला और नवजात को सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

रानी देवांगन को सात महीने का गर्भ था. प्रसव का समय नजदीक आने पर रानी पति प्रदीप देवांगन के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दिल्ली से वापस अपने घर अकलतरा लौट रही थीं. इस दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा का सामना करना पड़ा. जानकारी होने के बावजूद पूरे सफर में पति और आसपास बैठे यात्रियों के अलावा रेल प्रशासन ने इनकी कोई मदद नहीं की. जैसे-तैसे प्रसव पीड़ा झेलते-झेलते महिला बिलासपुर के करीब पहुंची.

रेलवे अस्पताल की लापरवाही आई सामने

बिलासपुर के पास महिला ने ट्रेन में ही नवजात को जन्म दिया. जानकारी मिलते ही बिलासपुर स्वास्थ्य अमला रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां उन्होंने मां और बच्चे को सुरक्षित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. रेलवे अस्पताल से उन्हे सिम्स रेफर कर दिया गया. इस दौरान लापरवाही भी दिखी. रेलवे अस्पताल से सिम्स ले जाने के लिए महिला को कोई सुविधा नहीं दी गई. सुबह पत्नी और बच्चे को लेकर पति प्रदीप खुद सिम्स पहुंचे, तब जाकर सिम्स के डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया.

पढ़ें-बिलासपुर: नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मां और नवजात दोनों स्वस्थ

जिस तरह रेलवे अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. यदि उन्हें मौके से सिम्स नहीं लाया जाता तो शायद नवजात और मां की जान पर भी बन आती. हालांकि अब सबकुछ ठीक है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details