बिलासपुर : पेंड्रा में संदिग्ध परिस्थितियों जली हुई एक युवती को परिजनों ने गौरेला के एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, जहां पर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गईै. वहीं गौरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पेंड्रा : युवती ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत - पेंड्रा में युवती की जलने से मौत
पेंड्रा में एक युवती ने खुदको आग लगाकर खुदकुशी कर ली.
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल खोडरी की युवती अपने ही घर में जली हुई अवस्था में मिली थी, जिसके बाद घर के लोगों ने उसे आनन-फानन में गौरेला के एमसीएच हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था.
डॉक्टरों के अनुसार आग से युवती का चेहरा छोड़कर पूरा शरीर लगभग 90 फीसदी जल चुका था. घटना की सूचना पर गोरैला पुलिस हॉस्पिटल पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक युवती का किसी युवक से प्रेम संबंध था और इसी के कारण उसने खुद को आग लगाकर खुदकुशी की है. मरने से पहले युवती ने खुद को आग लगाने की बात भी कबूल की थी.