छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी टूटने का लगा सदमा, हार्ट अटैक से गई युवती की जान - masturi news

बिलासपुर के मस्तूरी में शादी के टूटने का सदमा एक युवती सह नहीं पाई और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.

शादी के टूटने से युवती को आया हार्ट अटैक
शादी के टूटने से युवती को आया हार्ट अटैक

By

Published : Jan 18, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:39 PM IST

मस्तूरी/बिलासपुर: मस्तूरी में शादी टूटने से स्वाति साहू की मौत हो गई है. स्वाति की उम्र महज 23 साल ही थी. जबकि लड़के वालों ने स्वाति की उम्र ज्यादा होने के कारण रिश्ते तोड़ने की बात कही है. उम्र ज्यादा होने के कारण रिश्ता टूटने का सदमा स्वाति सह नहीं पाई जिसके कारण उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई.

शादी के टूटने से युवती को आया हार्ट अटैक

मामला मस्तूरी क्षेत्र के कोनी ग्राम पंचायत का है. स्वाति साहू का रिश्ता बिलासपुर के पास हिर्री माइस के रहने वाले एक लड़के के साथ तय हुआ था. शुक्रवार को लड़की पक्ष वाले शादी की तारीख तय करने ही वाले थे कि लड़का पक्ष ने फोन करके लड़की की उम्र ज्यादा होने का हवाला देते हुए शादी रिश्ता तोड़ दिया. रिश्ता टूटने की बात सुनते ही लड़की को हार्ट अटैक आ गया. जिसे आनन-फानन में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : नक्सल शाखा के प्लाटून कमांडर के खाते से ठगो ने उड़ाए 16 हजार रुपये

लड़की के पिता शिव कुमार साहू ने बताया कि लड़के वाले जब से लड़की को देख कर गए थे तब से लड़के और लड़की के बीच बातचीत होती थी. लेकिन अचानक रिश्ता नहीं जुड़ने के कारण लड़की सदमे को सह नहीं पाई इसके कारण उसे हार्ट अटैक आया.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details