बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पोडी गांव के पास अरपा नदी पर बने डैम में एक महिला की लाश मिली है. महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
दरअसल, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पोडी गांव से अरपा नदी बहती है, जिसमें एक डैम बना हुआ. आसपास के लोग आवागमन के लिए उपयोग करते हैं. इसी दौरान राहगीरों ने नदी पर बने डैम पर एक महिला की लाश देखी, जिसकी सूचना तत्काल गांव के सरपंच विजय शंकर को दिया गया. सरपंच ने इसकी जानकारी थाने में दी थी. पुलिस फिलहाल ग्रामीणों के मदद से मृत महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है.
'अंतरराष्ट्रीय मांझी सरकार' के इलाके का हाल-बेहाल, जगह-जगह से टूट गई सूरीघाट सड़क
महिला की मौत नहाते वक्त डूबकर होने की आशंका
पुलिस के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत नहाते वक्त डूबकर हुई होगी. फिलहाल पानी की धार में फंसी महिला की लाश को सिरगिट्टी पुलिस निकाल ली है. साथ ही पुलिस आसपास के लोगों की मदद से मृत महिला के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.