छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अरपा नदी में मिली अज्ञात महिला की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस - महिला की लाश

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पोडी गांव के पास अरपा नदी पर बने डैम में एक महिला की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक महिला की नहाते वक्त डूबने से मौत हुई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

woman-dead-body-found-in-arpa-river-dam-in-sirgitti-police-station-area-in-bilaspur
अरपा नदी में मिली अज्ञात महिला की लाश

By

Published : Sep 10, 2020, 3:58 PM IST

बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पोडी गांव के पास अरपा नदी पर बने डैम में एक महिला की लाश मिली है. महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पोडी गांव में मिली महिला की लाश

दरअसल, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के पोडी गांव से अरपा नदी बहती है, जिसमें एक डैम बना हुआ. आसपास के लोग आवागमन के लिए उपयोग करते हैं. इसी दौरान राहगीरों ने नदी पर बने डैम पर एक महिला की लाश देखी, जिसकी सूचना तत्काल गांव के सरपंच विजय शंकर को दिया गया. सरपंच ने इसकी जानकारी थाने में दी थी. पुलिस फिलहाल ग्रामीणों के मदद से मृत महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है.

'अंतरराष्ट्रीय मांझी सरकार' के इलाके का हाल-बेहाल, जगह-जगह से टूट गई सूरीघाट सड़क

महिला की मौत नहाते वक्त डूबकर होने की आशंका

पुलिस के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत नहाते वक्त डूबकर हुई होगी. फिलहाल पानी की धार में फंसी महिला की लाश को सिरगिट्टी पुलिस निकाल ली है. साथ ही पुलिस आसपास के लोगों की मदद से मृत महिला के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अरपा नदी के डैम में मिली महिला की लाश

बिलासपुर: हवाई यात्रा के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार, विभाग को नहीं मिला ऑफिशियल नोटिफिकेशन

लापरवाही की वजह से मौत के मुंह पर समा रहे लोग

छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में कई लोग अपनी लापरवाही की वजह से मौत के मुंह पर समा जाते हैं. शासन-प्रशासन लगातार लोगों से बाढ़ वाले इलाके से दूरी बनाने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग नदी नाले के पास जाने से घबराते नहीं हैं, जिसका खामियाजा लोगों को जान देकर चुकाना पड़ता है.

नाबालिग लड़के की डूबने से हुई थी मौत

अभी हाल ही में धमतरी के रूद्री बैराज में एक नाबालिग लड़के की डूबने से मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि युवक अपने कुछ साथियों के साथ महानदी स्थित रूद्री बैराज में नहाने गया था. इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया और आगे जाकर लोहे की रॉड में फंस गया था. इस हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details