बिलासपुर:रतनपुर में महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन रात होने के कारण वहां से जल्द ही वापस लौट गई. सुबह दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या महिला के पति ने बताया कि जिस वक्त उसकी पत्नि ने आत्महत्या कि उस वक्त वो काम से खेत में गया हुआ था. खेत का काम कर जब वो घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नि ने फांसी लगा ली है और तड़प रही है. अपनी पत्नि को फांसी के फंदे से लटका देख उसने तुरंत अपने भाई को बुलाया और शव को फंदे से बाहर निकाला, लेकिन तह महिला की मौत हो चुकी था. महिला ने फांसी क्यों लगाई है इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ में बीते महीने से अब तक कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. सुसाइड के बढ़ते केस पर प्रशासन ब्रेक लगाने की जद्दोजहद में जुट गया है.
पढ़ें: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, मौके से मिला है सुसाइड नोट
हाल ही में 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. इसके अलावा बिलासपुर के हिर्री में 6 सितंबर को एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.
पिछले कुछ महीनों की घटना
- 19 सितंबर को बिलासपुर में सास और पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
- 17 सितंबर को जांजगीर-चांपा में एक कोरोना मरीज ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.
- 17 सितंबर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी.
- 17 सितंबर को कोरबा के एक सूने मकान में फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस.
- 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- 6 सितंबर को बिलासपुर के हिर्री में एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी.
- 5 सितंबर को रायगढ़ के सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद.
- 1 सितंबर को गरियाबंद के क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर.
- 10 अगस्त को रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस.