गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. चौबेपारा इलाके में महिला का फांसी में लटका शव मिला है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पेड़ से लटकता मिला शव
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर मंगलवार की सुबह एक पेड़ पर महिला की लटकती लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में पता चला कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
2 साल से चल रहा था इलाज
परिजनों की मानें तो महिला मानसिक रूप से काफी समय से अस्वस्थ थी. बीते 2 साल से उसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन 3 दिनों से उसकी तबियत लगातार खराब होते जा रही थी. जिसके कारण महिला परेशान रहती थी. परिजनों ने बताया कि महिला आए दिन घर से भाग जाती थी. परिजनों को घटना की जानकारी मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मिली. परिजनों ने बताया कि महिला के 2 बच्चे भी हैं. फिलहार पेंड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रारंभिक जांच शरू कर दी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
खैरागढ़ में पेड़ पर लटकता मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका
नाबालिग ने की खुदकुशी
प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को ही राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग के खुदकुशी करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि घटना को खुदकुशी और हत्या, दोनों एंगल से देखा जा रहा है.