बिलासपुर: बिलासपुर में रविवार को शादी समारोह में शामिल होने आई महिला से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. दरअसल, बिलासपुर में महिला का चैन लूट चोर भाग गये थे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों के पास से 3 तोला सोना और बाइक जब्त किया गया (chain snatching in bilaspur accused arrested) है.
बिलासपुर में महिला से चेन स्नेचिंग घटना सीसीटीवी में हुई कैद: बता दें कि बिलासपुर में शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से तीन तोला सोना बरामद किया गया है. शादी से बाहर निकलते वक्त चोरों ने महिला के गले से चेन खींच लिया था. महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. इस बीच अलग-अलग सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद एक आरोपी की पहचान सिरगिट्टी निवासी सनी चक्रवर्ती के तौर पर की गई, जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसके दूसरे साथी संजय मानिकपुरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
क्या है पूरा मामला :महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली नमृता पाठक शादी में शामिल होने को जांजगीर चांपा आई थीं. उनके मामा के बेटे की शादी रविवार को बिलासपुर के उसलापुर स्थित न्यू गीता पैलेस से हो रही है. इसी कार्यक्रम में नमृता भी शामिल हुई थीं. दोपहर में बारात के पहले की रस्म पूरी की जा रही थी, तभी उनकी बेटी बाहर खेलते-खेलते चले गई थी. नमृता अपनी बेटी को बाहर देखने आई. वह पैलेस के बाहर रोड किनारे बैठकर बेटी से बात कर रही थी, तभी बाइक सवार 2 युवक पहुंचे और महिला के गले से 2 तोले का सोने का हार लूटकर भाग गये. महिला जब तक कुछ समझ पाती..तब तक दोनों युवक भाग चुके थे. ये पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें;बीजापुर में लूट की घटना में शामिल नक्सली गिरफ्तार
दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे चोर:आरोपियों से चेन स्नेचिंग के दो मामलों का खुलासा हुआ है, जिसमें 3 तोला सोने का चेन बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.