बिलासपुर: सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया "शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे महावीर नगर के रहने वाले लोग अचानक एक महिला को जलते हुए देखें. दर्दनाक मंजर देखकर लोग दहशत में आ गए. कुछ लोगों ने डायल 112 को फोन करके इसकी सूचना दी. जिस पर डायल 112 के आरक्षक मौके पर पहुंचे और 108 को बुलाकर महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा. महिला लगभग 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी. सिम्स में महिला को भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल महिला कौन हैं, कहां से आई है. आग कैसे लगी. इस बारे में आसपास के लोग फिलहाल कुछ भी नहीं बता पाए हैं."
महिला को जलाने की आशंका:महिला जिस तरह से जली हुई हालत में झाड़ियों में मिली है. उससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने महिला को जलाकर मारने की कोशिश की होगी. महिला दाएं हाथ में सोने की दो अंगूठी व दोनों हाथों में लाल पीला चूड़ी पहनी है. पैर के एक उंगली में बिछिया पहनी है. उम्र करीबन 35 से 37 वर्ष की है. दोनों कान में सोने का टॉप्स भी पहनी हुई है. अचानक जलती महिला को देख लोग सहमे हुए हैं. जलती हुई महिला कॉलोनी तक कैसे पहुंची. इसके संबंध में फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं.