छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Woman burnt alive in Bilaspur: झाड़ियों में मिली जिंदा जली महिला, इलाज के दौरान हुई मौत - झाड़ियों में मिली जिंदा जली महिला

बिलासपुर सिविल लाइन थाना के मंगला क्षेत्र के महावीर नगर में सड़क पर देर रात एक महिला जली हुई अवस्था में झाड़ियों में मिली. महिला को जलते देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और डायल 112 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अब तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है. Bilaspur Crime News

Woman burnt alive in Bilaspur
बिलासपुर में महिला को जिंदा जलाया

By

Published : Jan 28, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 4:57 PM IST

बिलासपुर में महिला को जिंदा जलाया

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया "शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे महावीर नगर के रहने वाले लोग अचानक एक महिला को जलते हुए देखें. दर्दनाक मंजर देखकर लोग दहशत में आ गए. कुछ लोगों ने डायल 112 को फोन करके इसकी सूचना दी. जिस पर डायल 112 के आरक्षक मौके पर पहुंचे और 108 को बुलाकर महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा. महिला लगभग 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी. सिम्स में महिला को भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल महिला कौन हैं, कहां से आई है. आग कैसे लगी. इस बारे में आसपास के लोग फिलहाल कुछ भी नहीं बता पाए हैं."

महिला को जलाने की आशंका:महिला जिस तरह से जली हुई हालत में झाड़ियों में मिली है. उससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने महिला को जलाकर मारने की कोशिश की होगी. महिला दाएं हाथ में सोने की दो अंगूठी व दोनों हाथों में लाल पीला चूड़ी पहनी है. पैर के एक उंगली में बिछिया पहनी है. उम्र करीबन 35 से 37 वर्ष की है. दोनों कान में सोने का टॉप्स भी पहनी हुई है. अचानक जलती महिला को देख लोग सहमे हुए हैं. जलती हुई महिला कॉलोनी तक कैसे पहुंची. इसके संबंध में फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं.

Kanker Murder कांकेर के सिकसोड में पति ने पत्नी से पूछा- उड़द और मड़िया कहां है और मार दिया टंगिया

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:सिम्स अस्पताल में भर्ती महिला की हालत देर रात तक गंभीर बनी है. पुलिस कॉलोनी में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. ताकि महिला कहां से आई. और कौन है. इसका पता लगाया जा सके. सिविल लाइन पुलिस कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से महिला से कथन के तहत ब्यान का प्रयास कराया गया था. लेकिन वह कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रही थी. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित महिला के पास से मिले सामान से उसकी पहचान करने की कोशिश में लगी है.

Last Updated : Jan 28, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details