संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में कमरे में लाश मिली है .पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल महिला की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मंगलवार की सुबह सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की इंदु चौक के पास एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में लाश मिली है.थाना प्रभारी परिवेश तिवारी अपने टीम के साथ इंदु चौक पहुंची और मृतिका के परिजनों के संबंध में जानकारी हासिल की.
किसका था शव :जांच के दौरान पता चला कि चौक के ही पास वाले मकान में पीटर सिंह रहता है. जिसकी पत्नी सत्या सिंह की संदिग्ध अवस्था में शव बिस्तर पर पड़ा मिला है.पूछताछ में पता चला कि महिला का पति नागपुर जाने की बात कहकर घर से निकला है. मृतिका का पति पीटर सिंह दिव्यांग है जो पास में ही दाबेली बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. युवक घर पर अपने परिवार के साथ रहता था. परिजनों को मौत की जानकारी सुबह हुई.
महिला की हत्या की आशंका :इन्दु चौक स्थित मृतिका के घर पर जब उसके चाचा रामाकांत पहुंचा. तब उसने अपनी भतीजी को मृत अवस्था में खून से सने बेड पर पड़ा देखा. इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस सभी पहुलुओं पर जांच कर रही है. मिली जानकरी के अनुसार पीटर की पत्नी गर्भवती थी.हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें- तोरवा में बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर ठगी
मस्तूरी में भी मिला था महिला का शव :बिलासपुर जिले के मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली की लिमतरा गांव मे एक महिला की लाश है. सूचना पर पुलिस लिमतरा गांव में रहने वाले शंकर सूर्यवंशी के घर पुलिस पहुंची. जहां कमरे में उसकी पत्नी का शव मिला था. मृतिका के शव पर खरोंच चोट और चोट के कई निशान मिलने पर घर के आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ किया. तब पता चला कि मृतिका का पति उससे आए दिन लड़ाई करता था. जिस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.