बिलासपुर: टोनही प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है. गांव के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. गांव वालों से परेशान होकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. हालांकि समय रहते परिजनों ने देख लिया और महिला को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया है.
महिला को रोज किया जा रहा था प्रताड़ित
कोनी थाना इलाके में एक गांव में कुछ लोग रोज महिला को प्रताड़ित करते थे. उसपर टोनही होने का आरोप लगाते थे. महिला इससे काफी परेशान हो गई थी. तंग आकर महिला ने बुधवार को अपने घर की छत पर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेला और आग लगा लिया.
बेटे ने बचाई जान
घर में अपनी मां को नहीं देख महिला का 17 साल का बेटा उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंचा. जहां महिला मिट्टी तेल डालकर अपने ऊपर आग लगा रही थी. आनन-फानन में बेटे ने कंबल लेकर अपनी मां की ओर दौड़ा. बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी छत पर पहुंचे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक महिला काफी जल चुकी थी. 112 की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.