रतनपुर : खैरखुंडी गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला भगवंतीन सूर्यवंशी ने अपने घर में हुई चोरी और मारपीट के मामले में अजय सूर्यवंशी के खिलाफ रतनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अजय को गिरफ्तार किया था.
हिला ने पहले अपने पड़ोसी पर चोरी का आरोप लगाया इसी दौरान शिकायतकर्ता भगवंतीन को एहसास हुआ कि उसकी कमजोर निगाह के चलते उसने गलत व्यक्ति पर आरोप लगाया है. उसके साथ मारपीट करने वाला युवक अजय नहीं बल्कि प्रदीप भारद्वाज है.
पढ़ें : अलग-अलग दर पर हो रही है धान की खरीदी, जानें रेट
इसके बाद दूसरे दिन महिला ग्रामीणों के साथ रतनपुर थाने पहुंची और पूरी कहानी बयां की. इस अजीबो-गरीब हालात में फंस चुकी रतनपुर पुलिस ने बीच का मार्ग निकाला और उसने शिकायतकर्ता भगवंतीन से एक शपथ पत्र लिया है. इसके आधार पर वह गिरफ्तार आरोपी अजय को रिहा कर रही है. वहीं नए आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार करने की बात कही है.