छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में शख्स ने किया पत्नी का मर्डर, पुलिस हिरासत में पहुंचा आरोपी - पेंड्रा में हत्या

पेंड्रा थाना क्षेत्र के गिरारी गांव में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई. आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Wife murdered with a shovel over a minor dispute
मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या

By

Published : Mar 6, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:11 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा थाना क्षेत्र के गिरारी गांव में पति ने मामूली विवाद को लेकर पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया. हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के गिरारी गांव का है. जहां रहने वाली पुष्पा बाई सुबह रोज की तरह घर का काम कर रही थी, तभी निजी फाइनेंस कंपनी से वसूली करने आए कर्मचारी ने पुष्पा से किस्त की रकम मांगी. पुष्पा ने घर के अंदर से रुपए लाकर रिकवरी एजेंट को दे दिया, लेकिन 100 रुपए कम होने के कारण दोबारा घर के अंदर चली गई. वहीं पास बैठे पति कुंज बिहारी से ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और पति पर खून सवार हो गया.

आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना

गुस्से से लाल पति ने घर में रखे फावड़े से पत्नी पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों को इस बात की भनक लगते ही लोगों ने घर के अंदर आकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. पुष्पा आंगन में खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जिसके बाद लोगों ने 112 आपातकालीन सेवा से कॉल कर उसे बुलाया और पुलिस ने घायल महिला और उसके पति कुंज बिहारी को लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

फिलहाल पुलिस आरोपी पति कुंज बिहारी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं आरोपी पति कुंज बिहारी की मानें, तो दोनों की आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था, जिससे वह परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details