छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: युवक की हत्या के आरोप में पत्नी, पिता और मां गिरफ्तार

कोटमी चौकी इलाके में हुई हत्या को लेकर पुलिस ने युवक के पिता, मां और पत्नी को गिरफ्तार किया है. मृतक को शराब की लत थी. जिसके कारण आए दिन घरेलू कलह हुआ करता था. परिवार उसकी हरकतों से परेशान था.

Wife father and mother arrested for murdering young man
हत्या के आरोप में पत्नी, पिता और मां गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 10:46 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा पुलिस ने कोटमी गांव में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के पिता, मां और पत्नी को गिरफ्तार किया है. युवक के रोज-रोज शराब पीकर लड़ाई और झगड़े से त्रस्त होकर परिवार के सदस्यों ने यह कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक लोढ़ा से सिर पर वार कर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किए गए लोढ़ा को बरामद किया है.

पढ़ें:निर्दोष ग्रामीणों की हत्या और मारपीट नक्सल संगठन के खात्मा का बनेगा कारण: ताम्रध्वज साहू

घटना 20 सितंबर की रात की है. मृतक के पिता सुकुल सिंह निवासी कोटमी चौकी में सूचना दी थी कि उसके बेटे की मौत हो गई है. उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी मोतीबाई के साथ बोर बाड़ी में रहता है. उसका बेटा जीवन सिंह और बहू मान कुवंर पुराने घर में रहते हैं. सुकुल सिंह को रात में गांव के प्यारेलाल ने फोन करके बताया कि जीवन सिंह अपने कमरे में मृत हालत में पड़ा हुआ है. चेहरे पर चोट के निशान हैं. साथ ही खून भी लगा हुआ है.

नाक से डाली जाने वाली कोरोना वैक्सीन बनाएगा भारत बायोटेक

पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था. पुलिस मामले में मृतक के पत्नी, पिता और मां से पूछताछ की गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि जीवन सुबह पेंड्रा गया था. दोपहर को जब वापस आया तो, उसने काफी शराब पी रखी थी. इस दौरान युवक घर में मौजूद मां और पत्नी गाली-गलौच करने लगा. समझाने पर भी जब वह नहीं माना, तो अपने पिता सुकुल सिंह को भी बदसलूकी कर हाथापाई करने लगा. खेत और उनका कालर पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी मां और पिता ने उसे पकड़कर बिस्तर में सुला दिया. मां ने चूल्हे में रखे लोढ़ा को लाकर चेहरे और सिर में ताबड़तोड़ वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details