बिलासपुर :बिलासपुर नगर निगम के एक वेल्डर ने कबाड़ सामानों का सदुपयोग कर आकर्षक कलाकृति और उपयोग किये जाने वाले सामान तैयार किये हैं. ये समान अब निगम के जोन कार्यालयों की शोभा बढ़ाएंगें. दरअसल, डंप एरिया में पड़े लोहे के रॉड और टीन के चादरों का उपयोग कर सजावटी समान तैयार किया गया है. इन सामानों को निगम कार्यालयों के सौंदर्यीकरण के उपयोग में लाया जाएगा.
वेल्डर प्रदीप विश्वकर्मा ने किया कमाल: बिलासपुर नगर निगम के पंप हाउस में कार्यरत वेल्डर प्रदीप विश्वकर्मा ने कबाड़ से जुगाड़ कर कई वस्तुओं का निर्माण किया है. प्रदीप विश्वकर्मा ने पंप हाउस में सालों पुराने गाड़ी, पुराने भवनों के सामान और डस्टबिन के खराब लोहे निकालकर उन्हें कलाकृति के रूप में तब्दील किया. प्रदीप ने कई कलाकृति तैयार की है जिसमें बस्तर आर्ट की कलाकृति, मोर, गमला स्टैंड का कार्टून जैसे दिखने वाले कलाकृति और तोप के साथ ही पुराने ऑयल के ड्रम को तैयार कर डस्टबिन के रूप में बनाया है.
ड्यूटी के अलावा प्रदीप ने निकाला समय: प्रदीप यह काम अपने ड्यूटी टाइम पर बचने वाले कुछ समय का सदुपयोग करते हुए कबाड़ से जुगाड़ तैयार करते हैं. प्रदीप कहते हैं कि सालों से पड़े लोहे के सामान जो बारिश के पानी में भीगने के बाद सड़ रहे थे. उन्हें वह निकाल कर अच्छी स्थिति में लाते हैं. इसके बाद उनकी सहायता के लिए नगर निगम के इंजीनियर सोमशेखर उन्हें कागज और पेन के माध्यम से चित्र बना कर देते हैं. जिन्हें वह देखते हुए हुबहू कलाकृति तैयार करते हैं. नगर निगम के द्वारा बेजा कब्जे में ठेला और दुकान लगाने वालों के दुकानों को जब्त कर पंप हाउस में फेंक दिया जाता है. ऐसे ठेले, खोमचों के चक्कों को निकालकर उससे कलाकृति बना रहे हैं.