छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर नगर निगम के वेल्डर ने कबाड़ से बनाई कलाकृति, नगर निगम कार्यालय को बनाएंगे स्मार्ट

बिलासपुर नगर निगम के वेल्डर ने कबाड़ से कलाकृति बनाकर कई वस्तुओं का निर्माण किया है जो निगम कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है.

Welder made artwork from junk
वेल्डर ने कबाड़ से की कलाकृति

By

Published : Apr 1, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 9:47 PM IST

बिलासपुर :बिलासपुर नगर निगम के एक वेल्डर ने कबाड़ सामानों का सदुपयोग कर आकर्षक कलाकृति और उपयोग किये जाने वाले सामान तैयार किये हैं. ये समान अब निगम के जोन कार्यालयों की शोभा बढ़ाएंगें. दरअसल, डंप एरिया में पड़े लोहे के रॉड और टीन के चादरों का उपयोग कर सजावटी समान तैयार किया गया है. इन सामानों को निगम कार्यालयों के सौंदर्यीकरण के उपयोग में लाया जाएगा.

कबाड़ से कलाकृति


वेल्डर प्रदीप विश्वकर्मा ने किया कमाल: बिलासपुर नगर निगम के पंप हाउस में कार्यरत वेल्डर प्रदीप विश्वकर्मा ने कबाड़ से जुगाड़ कर कई वस्तुओं का निर्माण किया है. प्रदीप विश्वकर्मा ने पंप हाउस में सालों पुराने गाड़ी, पुराने भवनों के सामान और डस्टबिन के खराब लोहे निकालकर उन्हें कलाकृति के रूप में तब्दील किया. प्रदीप ने कई कलाकृति तैयार की है जिसमें बस्तर आर्ट की कलाकृति, मोर, गमला स्टैंड का कार्टून जैसे दिखने वाले कलाकृति और तोप के साथ ही पुराने ऑयल के ड्रम को तैयार कर डस्टबिन के रूप में बनाया है.

ड्यूटी के अलावा प्रदीप ने निकाला समय: प्रदीप यह काम अपने ड्यूटी टाइम पर बचने वाले कुछ समय का सदुपयोग करते हुए कबाड़ से जुगाड़ तैयार करते हैं. प्रदीप कहते हैं कि सालों से पड़े लोहे के सामान जो बारिश के पानी में भीगने के बाद सड़ रहे थे. उन्हें वह निकाल कर अच्छी स्थिति में लाते हैं. इसके बाद उनकी सहायता के लिए नगर निगम के इंजीनियर सोमशेखर उन्हें कागज और पेन के माध्यम से चित्र बना कर देते हैं. जिन्हें वह देखते हुए हुबहू कलाकृति तैयार करते हैं. नगर निगम के द्वारा बेजा कब्जे में ठेला और दुकान लगाने वालों के दुकानों को जब्त कर पंप हाउस में फेंक दिया जाता है. ऐसे ठेले, खोमचों के चक्कों को निकालकर उससे कलाकृति बना रहे हैं.

इसके साथ ही पुराने गाड़ियों के चक्कों को भी वह निकाल कर उससे भी कई तरह के सामान तैयार कर रहे हैं. प्रदीप ने बताया कि वह इस काम को काफी लगन से करते हैं. इसमें उनका साथ निगम के इंजीनियर सोमशेखर और उनका अपना एक असिस्टेंट साथ देता है. प्रदीप ने बताया कि लोग जिन सामानों को फेंक देते है और जो काम के नहीं होते वो नगर निगम के पंप हाउस लाए जाते है. उन्हें वो छांट कर निकालते हैं और उससे कलाकृति कर जुगाड़ू सामान बनाते हैं.

यह भी पढ़ें:Kalicharan gets bail: कालीचरण को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से मिली जमानत, महात्मा गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

जहां एक ओर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहर की सड़कों और चौराहों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का काम किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के पंप हाउस में पड़े कबाड़ के सामान निकाल कर कर्मचारी प्रदीप विश्वकर्मा भी आकर्षक सामान तैयार कर रहे हैं. प्रदीप ने जिन सामानों को तैयार किया है. उसे नगर निगम के जोन कार्यालयों में उसकी शोभा बढ़ाने को रखा जाएगा. यहां आने वालों के लिए घड़े में पानी की व्यवस्था की जाती है. इसके लिए भी प्रदीप ने घड़ा स्टैंड तैयार किया है. गमला स्टैंड में गमला लगाकर वे जोन कार्यालयों में रखेंगे, ताकि स्मार्ट सिटी के साथ ही नगर निगम के कार्यालय भी स्मार्ट हो सके.

Last Updated : Apr 1, 2022, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details