तखतपुर: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया में पानी टंकी बनने के बावजूद भी ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. यहां लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां नल-जल योजना का हाल बहुत ही बुरा है.
तखतपुर में नल-जल योजना का बुरा हाल, लोगों को पेयजल के लिए करनी पड़ रही मशक्कत - पेयजल
लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां नल-जल योजना का हाल बहुत ही बुरा है.
ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी गांव की शोभा बढ़ा रही है, लेकिन इससे लाभ नहीं मिल रहा है. लाखों रुपये खर्च कर जल आपूर्ति प्रयास धरातल पर धूल खा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत में खुदा बोर लम्बे समय से खराब है.
मूलभूत राशि का हो रहा है दुरुपयोग
ग्रामीणों ने बताया कि पानी, राशन, रोजगार, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है और लाभ से हम वंचित रह जाते हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.