बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान समय में क्षेत्र में संसाधन की पूरी उपलब्धता है. वहीं किसानों का कहना है कि साफ-सफाई के अभाव में पानी खेत तक नहीं पहुंच रहा है. इसके अलावा कुछ छोटे किसानों का दावा है कि बड़े किसानों को आखिरी खेत तक पानी मिल रहा है, लेकिन छोटे किसान आज भी भगवान भरोसे बैठे हुए हैं.
क्षेत्र की जीवनदायिनी मनियारी नदी के लोघरा बांध घाट से होते हुए लगभग 10-15 गांवों को सिंचाई का लाभ पहुंच रहा है. वहीं विजयपुर, पोडी़, खम्हरिया, सावांडबरा, बराही, चोरमा राजाकापा, निगारबंद, पकरिया के किसान अब भी उपेक्षा का शिकार हैं. यहां के किसानों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है और साफ-सफाई के अभाव में पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.