छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बड़े किसानों के आखिरी खेत तक पानी, छोटे किसान आज भी भगवान भरोसे - chhattisgarh

बिलासपुर में सिंचाई विभाग इलाके में संसाधनों की पूरी उपलब्धता का दावा कर रहा है, जबकी किसानों का कहना है कि उनकी फसल के लिए उन्हें पानी तक नहीं मिल रहा है. खेत में पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं.

खेत में पानी की समस्या

By

Published : Sep 4, 2019, 3:55 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान समय में क्षेत्र में संसाधन की पूरी उपलब्धता है. वहीं किसानों का कहना है कि साफ-सफाई के अभाव में पानी खेत तक नहीं पहुंच रहा है. इसके अलावा कुछ छोटे किसानों का दावा है कि बड़े किसानों को आखिरी खेत तक पानी मिल रहा है, लेकिन छोटे किसान आज भी भगवान भरोसे बैठे हुए हैं.

खेत में पानी की समस्या

क्षेत्र की जीवनदायिनी मनियारी नदी के लोघरा बांध घाट से होते हुए लगभग 10-15 गांवों को सिंचाई का लाभ पहुंच रहा है. वहीं विजयपुर, पोडी़, खम्हरिया, सावांडबरा, बराही, चोरमा राजाकापा, निगारबंद, पकरिया के किसान अब भी उपेक्षा का शिकार हैं. यहां के किसानों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है और साफ-सफाई के अभाव में पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : एडीजे कोर्ट पहुंचे अमित जोगी, खुद करेंगे अपने मामले की पैरवी

'खेतों के लिए है पर्याप्त पानी'
जल संसाधन एंव सिंचाई विभाग के अधिकारी का कहना है कि 'पहले क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े किसानों के आखिरी खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता था. अब क्षेत्र के हर नहर-नाली की सफाई होने से इस वर्ष खेतों के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details