बिलासपुर: मार्च से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को छू गया है. ऐसे में राहगीरों को जब पीने का पानी तक ना मिले, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर क्या बीतती होगी. बिलासपुर में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए बने दर्जनों वॉटर ATM फिलहाल शो पीस बने हुए हैं.
बिलासपुर शहर में कुल 11 वॉटर एटीएम को लगाया गया था. ये मशीनें कुछ दिनों तक तो खूब चलीं, लेकिन अब ये धूल खाती नजर आ रही हैं. शहर में प्रमुख रूप से राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर, नेहरू चौक, सिम्स, जिला अस्पताल और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में लगे वॉटर एटीएम के पास लोगों की संख्या ज्यादा रहती थी. मशीन लगने के बाद कुछ दिनों तक लोगों ने इस सुविधा का भरपूर फायदा भी उठाया. फिलहाल एक भी मशीन काम नहीं कर रही है. इस बात से आम लोग परेशान और नाराज दिख रहे हैं.
SPECIAL: कैसे बुझेगी प्यास? सरगुजा संभाग में 60 से ज्यादा वॉटर ATM बंद
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि ये मशीनें सिर्फ शोपीस बनकर रह गई हैं. वे गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए तरस रहे हैं. जगह-जगह इन मशीनों में ताला लटका नजर आ रहा है. तत्कालीन नगर निगम आयुक्त रानू साहू के कार्यकाल में इन मशीनों को शहर में बड़े ही तामझाम के साथ लगाया गया था. इन मशीनों को सेवा भाव के साथ लगाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कुछ दिनों में देखरेख के अभाव में ये मशीनें बंद हो गईं.
मशीन से निकला गंदा पानी