गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान ETV भारत ने मतदान कर रहे लोगों से बातचीत की. हमने उनकी समस्याओं और बूथ के मैनेजमेंट को जानने की भी कोशिश की.
प्रदेश का एकमात्र उपचुनाव मरवाही में हो रहा है. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गुजरने के बाद यह सीट खाली हुई थी. मरवाही में इस बार 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें 97 हजार 267 महिला मतदाता और 93 हजार 667 पुरुष मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही 4 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
पढ़ें:मरवाही का महासमर: मतदान केंद्र पहुंचने लगे मतदाता, शाम 6 बजे तक जारी रहेगी वोटिंग
मरवाही उपचुनाव में पहले मुकाबला एकतरफा दिख रहा था, लेकिन जीसीसी(जे) के बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने के बाद अब भाजपा को भी उम्मीद दिखने लगी है. पूर्व सीएम से लेकर तमाम दिग्गज भाजपा नेता भी इस बीच मरवाही में लगातार सक्रिय नजर आए. दूसरी तरफ सत्ताधारी कांग्रेस की अतिसक्रियता पर भी सवाल उठे. मरवाही में चुनाव प्रचार के दौरान खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां लगातार डेरा डाले दिखे.
पढ़ें:मरवाही का महासमर: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने डाला वोट, बूथ नंबर 138 में किया मतदान