बिलासपुर: बिल्हा के ग्राम पंचायत सेवार में मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसे देखते हुए जनपद पंचायत बिल्हा के CEO बीआर वर्मा गांव पहुंचे और मतदाताओं से बातचीत की. साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए गड़बड़ी को सुधारने के निर्देश भी दिए.
बिलासपुर: मतदाता सूची में गड़बड़ी, CEO ने लगाई ग्राम पंचायत सचिव को फटकार - ग्राम पंचायत सेवार
बिलासपुर के ग्राम पंचायत सेवार में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जनपद पंचायत बिल्हा के CEO बीआर वर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव को गड़बड़ी को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए हैं.
मतदाता सूची में गड़बड़ी
ग्रामीणों का कहना है कि 'पहले सरकार ने पंचों के द्वारा सरपंच चुने जाने का ऐलान किया था, जिसके मद्देनजर पंच-सरपंच की दावेदारी करने वालों ने मतदाता सूची में फेरबदल कर दिया. इससे एक वार्ड में रहने वाले परिवार के सदस्यों का नाम अलग-अलग वार्डों में चला गया.
हालांकि, सरकार के नए फैसले के अनुसार, अब सरपंच का चुनाव मतदाता सीधे करेंगे. लेकिन मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को सुधारना भी बेहद जरूरी है, जिससे कोई भी व्यक्ति मतदान से ना चुके.