बिलासपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण पर मतदान शुरू हो गए है. बिलासपुर जैसी हाईप्रोफाइल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव भाजपा के अरूण साव और बसपा के उत्तम दास चुनाव लड़ रहे है. वहीं बिलासपुर सीट वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतादाताओं की लम्बी कतारे भी लगनी शुरू हो गई है.
बिलासपुर लोकसभा के अंदर 8 विधानसभा सीटें है, जहां मतदान शुरु हो गए है. इसमें 18 लाख 75 से ज्यादा वोटर बिलासपुर के लिए मतदान करेंगे. जिसमें 9 लाख अधिक महिला और पुरूष मतदान करेंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं वोटर ने वोट डालने भी शुरू कर दिए है. जिसमें महिला मतदता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं है.