बिलासपुर:विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश में बढ़ती रेप की वारदातों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है.
बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पुतला दहन का किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ बजरंग दल की झड़प भी हुई.
पढ़ें:कोरबा: सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम भूल पुतले के लिए आपस में भिड़े पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ता
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि इस कार्यक्रम को राज्य में बढ़ते बलात्कार के आंकड़े और उसमें सरकार समेत प्रशासन की लापरवाहीपूर्ण रवैया के कारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बलरामपुर, कोंडागांव जैसे क्षेत्रों में भी बलात्कार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मूकदर्शक बनना दुर्भाग्यपूर्ण है.