छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जन्मदिन से ठीक पहले लौट आया घर का चिराग, सुरक्षित मिला विराट - chhattisgarh news

विराट

By

Published : Apr 26, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 5:28 PM IST

2019-04-26 07:22:38

बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, सुरक्षित मिला विराट

पुलिस को बड़ी कामयाबी, सुरक्षित मिला विराट

बिलासपुर : विराट अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिलासपुर पुलिस ने 6 वर्षीय विराट सराफ को सुरक्षित अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर निकाला गया है.

शहर के पन्ना नगर मौहल्ले से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से विराट को बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  

बिलासपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता समेत 5 आईपीएस ऑफिसर अपहरण मामले की तहकीकात कर रहे थे. SP अभिषेक मीणा, ASP, CSP,  के साथ ही बालोद एसपी भी ऑपरेशन में लगे हुए थे. खुद DGP डीएम अवस्थी पूरे मामले में नजर बनाए हुए थे.

बता दें कि 28 अप्रैल को विराट का जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन के ठीक पहले विराट के घर लौट आने से परिवार खुश है. लड़का पूरी तरह सुरक्षित है.

20 अप्रैल को बिलासपुर के भाजपा कार्यालय के सामने कश्यप कालोनी से 6 साल के  विराट सराफ का अपहरण हुआ था. अप्रैल की  रात को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विराट सराफ को पुलिस ने सकुशल बिलासपुर के मिनीमाता बस्ती से खोज निकाला है. पुलिस ने विराट के साथ 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 26, 2019, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details