बिलासपुर: बिलासपुर शहर में लगातार एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ असामाजिक तत्व बिलासपुर के सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहराते और पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कुछ भड़कीले आवाजें भी है. जिसमें फिल्मी स्टाइल में आतंक की कहानी बताई जा रही है. इस वायरल वीडियो की खास बात ये है कि यह ठीक सेंट्रल जेल के गेट के सामने बनाया गया. वीडियो में कुछ वर्दीधारी भी दिख रहे हैं. लेकिन वे भी उन्हें रोकना ठीक नहीं समझ रहे हैं. viral Video of sword waving
बिलासपुर सेंट्रल जेल के सामने तलवारबाजी का वायरल वीडियो - बिलासपुर में तलवार दिखाने वाले गिरफ्तार
viral Video of sword waving बिलासपुर शहर इस समय खासा चर्चा में बना हुआ है. सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद शहर में सुरक्षा की पोल खुलती नजर आ रही है. हालांकि पुलिस ने तलवार लहराने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. sword waving in front of Bilaspur Central Jail
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई:सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहरा कर आतंक फैलाने वाले युवक तालापारा, मसानगंज के आसपास के बताए जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवकों की धरपकड़ शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर पुलिस ने कुछ को पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक शहर के एक हिस्ट्रीशीटर के समर्थक हैं और यह आतंक फैलाने हमेशा सक्रिय रहते हैं. युवक सेंट्रल जेल में बंद अपने साथी कr जमानत पर रिहा होने की खुशी मना रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.sword waving in front of Bilaspur Central Jail
बिलासपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या:बुधवार को ही बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की हत्या हुई. दिनदहाड़े मुख्य मार्ग पर गाड़ी रोक कर अपराधियों ने गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या कर दी. इस मामले को अभी 24 घंटा भी नहीं हुआ है कि एक वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इन युवकों का तथाकथित आइडियल बॉस जेल से जमानत पर रिहा हो रहा है. जिसकी खुशी में पटाखे फोड़कर तलवार लहराई जा रही है.