छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेएनयू में हिंसा, विरोध में उतरे बिलासपुर के छात्र - bilaspur updated news

जेएनयू छात्र संघ की नेता आइशी घोष पर जानलेवा हमले के विरोध में बिलासपुर में छात्रों ने प्रदर्शन किया. अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एबीवीपी का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

students of Bilaspur descended in protest
जेएनयू में हिंसा का विरोध

By

Published : Jan 6, 2020, 5:36 PM IST

बिलासपुर: जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय में जेएनयू छात्र संघ की नेता आइशी घोष पर जानलेवा हमले के खिलाफ देशभर के छात्र लामबंद हो गए हैं. इस घटना के विरोध में सोमवार को बिलासपुर में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया है.

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के मेन गेट के पास छात्रों ने एबीवीपी का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 'अगर जल्द अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो अपने आंदोलन को और ज्यादा उग्र करेंगे'.

जेएनयू में हिंसा का विरोध

बताया जा रहा है कि रविवार की रात को कुछ नकाबपोश लाठी डंडा लेकर जेएनयू कैंपस पहुंचे और छात्र संघ के अध्यक्ष समेत मौके पर मौजूद कई छात्रों के ऊपर हमला कर दिया. इस घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वाम छात्र संगठन एक दूसरे पर हिंसा में लिप्त होने का आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details