बिलासपुर:प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में चल रहे मनरेगा के कार्यों में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा है. इसके साथ ही कार्यों में गुणवत्ता के मापदंडों को पूरा नहीं किया जा रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी इस ओर कोई कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं.
मनरेगा कार्य के दौरान ताक पर सोशल डिस्टेंसिंग ताजा मामला पेंड्रा विकासखंड के ग्राम लाटा का है, यहां स्टॉपडैम बनाने का काम हो रहा है. मनरेगा योजना के तहत पंचायत इस कार्य को करवा रहा है. विभाग की मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कार्य में लगे मजदूर लगातार सोशल डिस्टेंट का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही बिना मास्क पहने और बिना उचित दूरी का ख्याल रखें ही कार्य किए जा रहे हैं. वहीं मजदूरों की संख्या भी इन कार्यों में मापदंडों के हिसाब से अधिक है.
मजदूरों की माने तो, उन्हें इस बात की जानकारी है कि सोशल डिस्टेंस में काम करना है. लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण ज्यादा संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के काम कर रहे हैं. इसके साथ ही मजदूरों के लिए डेटॉल और सैनिटाइजर जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. कार्यस्थल पर विभाग के किसी भी कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी भी नहीं रहती है.
पढ़ें: अजीत जोगी की हालत स्थिर, खतरा बरकरार
गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने के मामले में अधिकारी का कहना है कि इसके लिए दोबारा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बिल में कटौती की जाएगी. अधिकारी ने माना है कि कार्य में गुणवत्ता की काफी कमी है. भविष्य में कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने और मनरेगा में लगे मजदूरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश देने की बात कही है.