बिलासपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोषित किया. इसमें जिले की बेटी विनीता पटेल ने छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
बिलासपुर की विनीता 12वीं में बनीं थर्ड टॉपर, 10वीं में भी लहरा चुकी हैं सफलता के झंडे - chhattisgarh result
शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें लड़कियों ने ज्यादातर बाजी मारी है.
![बिलासपुर की विनीता 12वीं में बनीं थर्ड टॉपर, 10वीं में भी लहरा चुकी हैं सफलता के झंडे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3243872-thumbnail-3x2-na.jpg)
विनीता 12वीं में बनीं थर्ड टॉपर
विनीता 12वीं में बनीं थर्ड टॉपर
बता दें कि मस्तूरी की रहने वाली विनीता कक्षा 10वीं बोर्ड में भी टॉप टेन में दूसरे स्थान पर थी. वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं.
अपने अब तक के स्कूली जीवन में वह कई बार सम्मानित हो चुकी हैं. वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं. उनके पिता किसान और माता गृहणी हैं.