बिलासपुर:रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास कछार गांव में अवैध रेत और मिट्टी उत्खनन (Illegal sand and clay quarrying) को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. कछार गांव के 1 हजार से भी अधिक ग्रामीणों ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ( Revenue Minister Jaisingh Agarwal ) ने कलेक्टर से बात कर जानकारी लेने की बात कही है. इधर ग्रामीणों ने खनिज विभाग की अवैध उत्खनन करने वालो के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है.
उप नेता प्रतिपक्ष ने दिया ज्ञापन
नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कलेक्टर और एसपी को अवैध उत्खनन को लेकर ज्ञापन दिया गया है. कछार के ग्रामीणों की ओर से दिए गए ज्ञापन में गांव में रेत माफिया और सरपंच और सरपंच पति सहित सचिव की सांठगांठ की बात कही गई है. रेत और मिट्टी की अवैध खुदाई बंद कराने की कलेक्टर और एसपी से मांग की.