छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीपत हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय - एसपी कार्यालय

बिलासपुर (Bilaspur) के सीपत (Sipat) क्षेत्र में हाल ही खेत (Farm) से युवक (Youth) का रक्तरंजित शव (Bloody corpse) मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, मामले में आरोपियों (Accused) की गिरफ्तारी (arrest) को लेकर ग्रामीणों (Villagers) ने एसपी (SP) से गुहार लगाई है.

sipat massacre
सीपत हत्याकांड

By

Published : Oct 14, 2021, 4:16 PM IST

बिलासपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के सीपत(Sipat) क्षेत्र में 9अक्टूबर को खेत (Farm)में युवक (Youth) का रक्तरंजित शव (Bloody corpse) मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं ग्रामीणों(Villagers) का आरोप है कि पुलिस (Police) मामले में जांच से पीछे भाग रही है.

एसपी से ग्रामिणों की गुहार

बताया जा रहा है कि हत्या सहित हत्या में शामिल 6 में से 4 आरोपी को पकड़ने में सीपत पुलिस कामयाब हो गई है. हालांकि दो आरोपी फिलहाल फरार है. इस मामले में मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सीपत पुलिस पर करवाई नही करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय (SP Office) पहुंच शिकायत की. साथ ही ग्रामीणों ने एसपी (SP) से फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए सीपत पुलिस (Sipat Police) को निर्देशित करने की गुहार लगाई है.

ये था मामला

बता दें कि 9 अक्टूबर की रात बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में खेत में युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मामले में सीपत पुलिस ने मौके पर पहुच जांच शुरू की. जांच में पता चला कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है. किसी को शक न हो इसलिए शव को खेत में फेक दिया गया. सीपत पुलिस को जांच के दौरान पता चला लक्ष्मीकांत धीवर और उसके बेटे का जगदीश से विवाद था. विवाद के कारण ही दिनेश धीवर की हत्या उनलोगों ने कर दी. हत्या में और 4 लोग शामिल हैं.

दो आरोपी फरार

सीपत पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और दो फरार होने में सफल हो गए. मृतका की पत्नी सरोजनी ने आरोपी लक्ष्मीकांत और जगदीश को पकड़ने की मांग की है. साथ ही ग्रामीण भी मृतिका की पत्नी के साथ आए थे. उन्होंने बताया कि सीपत पुलिस आरोपियों को पकड़ने में ढिलाई कर रही है.

एसपी ने दिये कार्रवाआ के निर्देश

वही, इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि उनको ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दी है. वो इस मामले में सीपत पुलिस को करवाई के निर्देश दिए है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने को भी कहा है. वहीं, सीपत पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापामार करवाई कर रही है, लेकिन सफलता नही मिल रही है. इधर परिजनों ने सीपत पुलिस पर करवाई नही. काटने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details