छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हंगामे के बाद सड़क पर ही पास की गई मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये

रतनपुर से लोरमी तक सड़क निर्माण किया जाना है. PWD और ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण पूरा नहीं हो सका. इसे लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इसके बाद अधिकारियों ने 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की. इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला.

villagers-protested-in-kota-on-construction-of-ratanpur-state-highway-road-in-bilaspur
सड़क पर ही पास की गई 20 लाख रुपये की राशि

By

Published : Jan 14, 2021, 8:00 PM IST

बिलासपुर: कोटा में स्टेट हाई-वे रतनपुर से लोरमी सड़क निर्माण किया जाना है. यह एकमात्र सड़क है, जो आसपास के गावों को मुख्य शहर से जोड़ती है. PWD और ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका. राहगीर और स्थानीय लोग करीब 2 साल से परेशान हैं. सड़क से धूल उड़कर घर में आ रही है. धूल से लोग बीमार हो रहे हैं. अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने नाका चौक पर चक्काजाम कर दिया.

सड़क पर ही पास की गई 20 लाख रुपये की राशि

पढ़ें: गोधन न्याय योजना में गड़बड़ी, 2 बैल के मालिक ने बेचा 6400 किलो गोबर

कोटा में अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सड़क मार्ग से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. PWD और शासन के लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़क निर्माण न होने के कारण जनता और व्यापारियों में काफी आक्रोश है. खराब सड़क पर भारी वाहनों का आना-जाना बढ़ गया है. हमेशा हादसे की आशंका बनी होती है. सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. ऐसे में ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

पढ़ें: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने मांगा भूपेश सरकार से 9 हजार करोड़ का हिसाब

'नए टेंडर जारी होने के बाद बनेगी सड़क'

कोटा में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी को चक्काजाम की खबर मिली. एसडीओपी रश्मीत कौर चावला, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एसके श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. नगर वासियों से चर्चा करने के बाद 20 लाख रुपये कार्य के लिए स्वीकृत हुआ. 1 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने की बात पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कही है. नये रोड के लिए टेंडर बनाकर भेजा जा रहा है. नये टेंडर जारी होने के बाद रोड बनेगा. तब नगरवासियों ने चक्का जाम समाप्त किया.

सड़क के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

कोटा के लोगों ने 4 दिन पहले आवेदन दिया था. प्रशासन के किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी आवेदन को लेकर गंभीर नहीं थे. ऐसे में स्थानीय लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. फिलहाल भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. जब तक रोड नहीं बन जाता है, तब तक के लिए अस्थायी तौर पर भारी वाहनों का आना जाना बंद रहेगा. पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने लिखित में दिया है. शुक्रवार से रिपेयरिंग का काम शुरू किया जाएगा. टेंडर के लिए दिया भेजा गया है. जैसे ही नए टेंडर जारी होगा. रोड बनाया जाएगा. 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details