बिलासपुर :जिले में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन लूट, ठगी और चाकूबाजी की वारदात सामने आती है. हाल ही में तोरवा थाना (Torwa police station) में एक युवती की हत्या (girl killed in Mehmand) कर दी गई. हत्या की आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. क्षेत्र के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट और आईजी कार्यालय (IG Office Bilaspur) का घेराव किया. युवती के परिजन के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जिला और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने तोरवा थाना प्रभारी को तत्काल हटाए जाने की मांग की है.
बीते दिनों तोरवा के महमंद(Mehmand Torwa) में युवती का गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. इस मामले में परिजन और क्षेत्रवासियों में गुस्सा है. लगातार लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों ने नशे पर अंकुश लगाने की मांग की है.
नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त, शहर में लगातार हो रही कार्रवाई