बिल्हा/बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आने वाले मुंबई हावड़ा रूट के बिल्हा स्टेशन में समपार फाटक पर बना गेट लोगों के लिए अब मुसीबत का कारण बनता जा रहा है. दरअसल बिल्हा में विगत 20 वर्षों से अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं होने से परेशानियां जस की तस बनी हुई है.
हर बार चुनाव के दौरान नेतागण उस जगह अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने का दावा करते हैं, लेकिन चुनावी वादे धरे के धरे रह जाते हैं. ऐसे में बिल्हा की जनता रेल फाटक ज्यादातर बंद रहने से परेशान हैं.
फाटक बंद रहने से आवागमन बाधित
बिल्हा रेल गेट से लगभग तीन दर्जन गांव के ग्रामीणों का आवागमन इस रेल फाटक से होता है. ऐसे में आवाजाही करने वाले वाहन चालक और राहगीर दिक्कत में हैं. कई बार बिल्हा के लोगों ने रेल मंत्री समेत रेल प्रशासन और स्थानीय नेताओं से अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज की मांग की है, लेकिन इस ओर किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया है.
पढ़ें- नगरीय निकाय चुनावः थम गया प्रचार का शोर, मतदान कल
बीमार लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी
बिल्हा की जनसंख्या लगभग 30 हजार है, जहां ब्लॉक मुख्यालय, राजस्व कार्यालय, महाविद्यालय, कृषि उपज मंडी स्थित है. वहीं बिल्हा में 50 बिस्तरों वाला एक सरकारी अस्पताल भी है. जहां अक्सर बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इलाज के लिए लाया जाता है. परेशानी तब बढ़ जाती है जब रेलवे फाटक बंद होता है और एंबुलेंस एक ही जगह कई घंटे तक रुकी रहती है. इस मामले में बिल्हा के गुस्साए लोगों ने उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है.