छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस्पात संयंत्र को 4 गुना बढ़ाने पर ग्रामीणों का विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हिर्री क्षेत्र के डिगोरा इस्पात संयंत्र में 4 इकाई और बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर बिलासपुर पुलिस भारी संख्या में मौजूद रहे.

By

Published : Dec 1, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:06 AM IST

4 times increase in steel plant
इस्पात संयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

बिलासपुर:पर्यावरण मंडल की ओर से डिगोरा इस्पात संयंत्र में 4 इकाई बढ़ाने को लेकर जनसुनवाई हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने संयत्र की बढ़ोतरी का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. जनसुनवाई में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस अमला मौजूद रहा.

4 गुना बढ़ाने पर ग्रामीणों का विरोध

सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया. संयंत्र को लेकर हंगामा होते देख पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, लेकिन ग्रामीण हंगामा करते रहे.

ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि नए संयंत्र के लगने से वातावरण प्रदूषित होगा. गांव में पेयजल का संकट भी गहरा जाएगा. गांव में खेती-किसानी को नुकसान पहुंचेगा. ग्रामीणों ने जानबूझकर जबरन संयंत्र लगाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details