बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू होनी है. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है, लेकिन धान खरीदी से पहले जिले के लरकेनी धान खरीदी केंद्र स्थानांतरित करने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है. ग्रामीण पुराने स्थल के आसपास ही खरीदी बनाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. तो प्रशासन नई जगह पर खरीदी कराना चाहता है. वही चयनित नई जगह पर सालों से काबिज एक परिवार अपना मालिकाना हक जता रहा है.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने सहकारी समिति की सिफारिश पर लरकेनी धान खरीदी केंद्र के लिए नए स्थल का चयन किया है. जिसमें पक्के चबूतरे का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है पर जैसे ही ग्रामीणों को नए स्थल की जानकारी लगी ग्रामीण इसके विरोध में लामबंद हो गए. लगभग 8 गांव के सरपंच, जनपद सदस्य सहित कई ग्रामीणों ने सहकारी समिति कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया है. ग्रामीणों का कहना है कि सहकारी समिति गठन के बाद से लरकेनी में ही धान की खरीदी की जा रही है, लेकिन आज तक खरीदी में कोई समस्या नहीं आई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह केंद्र उनके गांव से पास है और सुविधाजनक है.