गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में शुक्रवार को भालुओं का आतंक देखने को मिला. यहां भालुओं के हमले से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया.
आवाज सुनकर पहुंचे लोग:मरवाही वन परिक्षेत्र के गांव में रहने वाले बलिराम और आनंद राम दोनों पड़ोसी घर के पास टहल रहे थे. तभी अचानक 4 भालुओं ने उनपर हमला कर दिया. वो कुछ समझ पाते तब तक वो भालुओं की गिरफ्त में आ चुके थे. दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. किसी तरह भालुओं से उनकी जान बचायी गई. लोगों की आवाज सुनकर चारों भालू जंगल की ओर भाग गए.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल:भालुओं को भगाने के बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. घायल ग्रामीणों के अनुसार 4 भालुओं ने उनपर हमला किया था, जिसमें 2 शावक भी शामिल थे. भालुओं के हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:Dhamtari News: फेंसिंग तार में फंसी मिली मादा भालू की लाश