बिलासपुर: नेशनल हाईवे 130 से लगे हिर्री गांव के ग्रामीणों को हाईवे पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हाईवे के एक तरफ बस्ती है तो दूसरी तरफ का निस्तारी तालाब है. इस समस्या को दूर करने का बीड़ा खुद ग्रामीणों ने उठाया है.
ग्रामीणों ने हाईवे के दोनों तरफ बनी नाली पर पत्थर और सीमेंट से एक पूल बना दिया है. ताकि सड़क से लगी चौड़ी नाली को आसानी से पार किया जा सके.