बिलासपुर:गौमांस बेचने के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालने का वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने चकरभाटा थाने का घेराव कर दिया. जिस पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
ये है मामला:बिलासपुर जिले के चकरभाटा थाना क्षेत्र में 1 नंवबर को गौमांस का परिवहन करने की बात सामने आई. इस दौरान कुछ लोगों ने दो आरोपियो को पकड़ा और उनके कपड़े उतारकर मारपीट करते हुए जुलूस निकाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. गौमांस बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अपने कब्जे में लिया और उनके पास से 33 किलो से ज्यादा मांस बरामद किया. आरोपियों के जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया.
चकरभाटा थाने का घेराव:आरोपियों का जुलूस निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद परिवार और समाज के लोग चकरभाठा थाने पहुंच गए और मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR की मांग करने लगे. पुलिस के जांच करने के आश्वासन के बाद भी ग्रामीण देर रात तक थाने में ही जमे रहे. थाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया है कि दोनों बुजुर्ग मरे हुए मवेशी उठाने का काम करते हैं. सूचना पर 1 नवंबर को ट्रेन से कटे मवेशी को उठाकर ले जा रहे थे.
छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी और गौमांस परिवहन, भाजपा ने जताई चिंता
जांच के बाद कार्रवाई:चकरभाठा सीएसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया " 1 नवंबर को गौमांस बेचने वाले दो आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उनपर गलत FIR हुई है. उनके साथ मारपीट भी हुई थी. उसकी जांच की मांग वे कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."