बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया था, जिसके साथ छत्तीसगढ़ की सीमाएं भी सील की गई थी. इसके साथ ही नगरीय और शहरी इलाकों में धारा 144 लगाई गई थी इसे ग्रामीण इलाकों पर भी लागू कर दिया गया, कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता काफी सजग है.
पेंड्रा गौरेला मरवाही के ग्रामीण इलाकों की जनता शहरी इलाकों से एक कदम आगे निकली कोरोना वायरस से ग्राम पंचायत की जनता और ग्राम को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए पंचायतों ने खुद को लॉकडाउन कर लिया है इसके लिए गांव के मुख्य प्रवेश मार्गों पर नाका लगाकर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है, इसके बावजूद यदि किसी का गांव से जाना आवश्यक है तो रजिस्टर में उनके आने-जाने का समय ,कारण,आधार नंबर , मोबाइल नंबर और वाहन क्रमांक उनके नाम के साथ दर्ज किया जा रहा है.
युवा कर रहे है नाकों पर ड्यूटी