छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: कुएं में डूब कर अधेड़ की मौत - villager fell into the well

नहाने गए एक व्यक्तु की कुएं में गिरने से मौत हो गई है.

villager dies after falling in well at ratanpur
कुंए में गिरने से ग्रामीण की मौत

By

Published : Dec 30, 2019, 7:36 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह के नवापारा में 40 वर्षीय व्यक्ति की कुएं में गिरने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है. परिजनों की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर मृतक के शव का पंचनामा किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार राजकुमार धनुहार बारीडीह नवापारा का निवासी था. रविवार को गांव में पड़ोस में ही धान मिसाई कर रहा था. इसी दौरान कोठार से लगे हुए कुएं में धान मिसाई के बाद शाम 4 बजे नहाने गया था. लेकिन 1 घंटे बाद भी जब वह नहीं पहुंचा तो उसके साथी ने उसे कुएं के पास जाकर देखा. लेकिन राजकुमार कहीं पर दिखाई नहीं दे रहा था. ऐसे में साथी को शंका हुआ की राजकुमार कुएं में गिर गया है. इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

कांटा तार से निकला शव
शाम को ग्रामीणों ने कांटा तार कुआ के अंदर डाला. इसमें राजकुमार का शव फंसा हुआ बाहर निकला. इसके बाद ग्रामीणों ने रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details