छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत, फिर इस तरह से बचाई जान - काशीपुरी

बिलासपुर मरवाही वन मंडल के मेंडुका बरवासन गांव में भालू के दल ने एक ग्रामीण पर हमला किया.

दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत

By

Published : Jul 19, 2019, 9:12 PM IST

बिलासपुर: मेंडुका गांव में भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए गौरेला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत

भालू प्रभावित क्षेत्र है मेंडुका गांव

बता दें कि पूरा मामला वन परिक्षेत्र के बरवासन मेंडुका गांव का है, जो अत्यंत भालू प्रभावित क्षेत्र है. सुबह में जब गांव में रहने वाले सत्यनारायण काशीपुरी अपने घर का दरवाजा खोला तब उसकी नजर बाड़ी के पीछे भालुओं के समूह पर पड़ी. इसके बाद सत्यनारायण ने अपने बड़े बेटे को बुलाया और उसे तुरंत घर के अंदर भेजा. सत्यनारायण भागते हुए घर की तरफ भाग रहा था कि अचानक झाड़ियों में उसका पैर फंस गया.

भालू के समूह का हमला

दो भालुओं ने सत्यनारायण पर हमला कर दिया. सत्यनारायण ने एक पत्थर से भालू पर हमला किया. लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भालुओं को गांव से खदेड़ा. आस-पास के गांव में कोटवार से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details