छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी के शक में मारपीट करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने पड़ताल कर आरोपियों को पकड़ा - युवक को बंधक बनाकर पिटाई

बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र में चोरी के शक में एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने का एक वीडियो सामने वायरल हुआ. इस वीडियो में युवक को डंडे और लात-घूंसे से कुछ लोग मारते दिखे. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की तफ्तीश की. आखिरकार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Video of suspicion of theft goes viral
Video of suspicion of theft goes viral

By

Published : Sep 30, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 3:00 PM IST

बिलासपुर: सोशल मिडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की पिटाई हो रही है. गांव वालों ने मिलकर, चारों ओर से घेरकर इस शख्स से मारपीट की. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और पड़ताल की

जिस शख्स के साथ मारपीट की गई उसका नाम अंकित यादव है. वह ग्राम बोडसरा चकरभाठा का रहने वाला है. पुलिस ने युवक की पतासाजी कर संपर्क किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ किया. अंकित यादव ने बताया कि दिनांक 28 सितंबर को कोटिया गांव में अपने समाज के घर गया था. कोटिया गांव के लोगों ने मुझे चोर समझ लिया. मुझे चारों तरफ से घेरकर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. गांव के महादेव, विजय, राजकुमार यादव और अन्य 4 लोगों ने मारपीट की और वीडियो बनाया.

अंकित यादव से पूछताछ के बाद पुलिस ने महादेव, विजय, राजकुमार यादव और अन्य 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वायरल वीडियो में अन्य आरोपियों की पहचान विसदहा यादव, अजय कुमार, राम विलास, बीरबल यादव के रूप में हुई है. आरोपी अजय धुव्र, विजय यादव, राजकुमार यादव, विसहुआ यादव, बीरबल यादव, महादेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details