छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

चाकू लेकर लोगों को धमकाते हुए बिलासपुर का एक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

video-of-hooliganism
गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 24, 2020, 5:21 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 8:41 AM IST

बिलासपुर: सरकंडा इलाके में युवकों की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बदमाश साफ-साफ चाकू लेकर लोगों को धमकाते देखे जा सकते हैं. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के IHSDP आवासीय परिसर का बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इनमें से पुलिस ने करीब 5 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

वीडियों में आईएचएसडीपी आवासीय परिसर में घर के बाहर खड़ी गाडियों में जमकर तोडफोड़ भी देखी जा सकती है. फिलहाल पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है. किन कारणों से तोड़फोड़ की गई, इसका भी कोई कारण अब तक नहीं पता चल सका है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, गुरुवार को 371 मरीजों की पहचान और 5 की मौत

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में छूट के बाद से अपराध और दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में आरंग थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो बाइक की आपस में टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में 3 और लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं अपराधों की बात की जाए, तो रेप, हत्या और लूट की बड़ी वारदातें सामने आई हैं. रायगढ़ और कवर्धा इलाके में लाखों रुपए की लूट हुई थी. बेमेतरा और मुंगेली में नाबालिग के साथ रेप की घटना हुई. पीड़ितों को मारने की कोशिश भी की गई थी. हालांकि पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई में तेजी भी दिखाई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी पाई है.

नोट-ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details