बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति को अनजान शख्स ने खत के माध्यम से धमकी दी है.पंडित सुंदरलाल शर्मा के कुलपति डॉक्टर बंशगोपाल सिंह ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई है.जिसके बाद पुलिस अब जांच में जुटी है.
ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति को मिला धमकी भरा खत, बेटे को जान से मारने की धमकी, कोनी थाने में शिकायत दर्ज
Vice Chancellor Of Open University बिलासपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के कुलपति को धमकी भरा खत मिला है.जिसमें उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.खत लिखने वाले ने नए लोगों की भर्ती करने और उसका वेतन नहीं बढ़ाने की बात लिखी है.जिसकी शिकायत कुलपति ने थाने में की है. bilaspur Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 21, 2023, 12:14 PM IST
किसने दी धमकी ? :पंडित सुंदरलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बंश गोपाल सिंह को एक गुमनाम खत मिला.जिसमें उन्हें यूनिवर्सिटी में नए लोगों की भर्ती नहीं करने करने के साथ वेतन नहीं बढ़ाने की बात लिखी गई थी. खत लिखने वाला वेतन नहीं बढ़ाने से नाराज था.जिसके लिए उसने लिखा कि बंश गोपाल का बेटा कहां घूमता फिरता है,इसकी जानकारी उसे है.यदि गलती नहीं सुधारी तो बेटे को जान से मार दिया जाएगा.
कोनी थाने में शिकायत दर्ज :वहीं मामले में कुलपति ने कोनी थाना में लिखित शिकायत की है. इस पर कोनी पुलिस अब धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में फोन पर कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपति ने बताया कि डाक के माध्यम से कुलपति जी को एक पत्र आया था. जिसमें 44 लोगों का वेतन बढ़ाने और बाकी लोगों का वेतन न बढ़ाने जैसे और भर्ती मामले में उन्हें धमकी दी गई है. फिलहाल मामले में जुर्म दर्ज कर लिया गया है.इसकी जांच की जा रही है.