छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील - takhatpur

तखतपुर थाने में दो पहिया से लेकर 6 पहिया तक के वाहन जब्त कर रखे हुए हैं. एक्सीडेंट प्रकरण में जब्त किए ये वाहन सही निराकरण के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं.

उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील

By

Published : May 6, 2019, 3:33 PM IST

बिलासपुरः तखतपुर थाने में जब्त किए वाहनों की दुर्दशा हो रही है. वाहनों का सही समय पर निराकरण नहीं होने के कारण वे कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. प्रशासन भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील

दरअसल, तखतपुर थाने में दो पहिया से लेकर 6 पहिया तक के वाहन जब्त कर रखे हुए हैं. एक्सीडेंट प्रकरण में जब्त किए ये वाहन सही निराकरण के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं. शासन और प्रशासन इसे लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

न्यायालय में प्रकरण है लंबित
इसे लेकर थाना प्रभारी एन उपाध्याय ने कहा कि अधिकांश वाहन न्यायालय प्रकरण के कारण लंबित हैं. वहीं बचे हुए वाहन उनके मालिकों के द्वारा समय पर नहीं ले जाने के कारण अब तक थाने में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details