बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई किया है. कोटा थाना क्षेत्र में वाहन में चोरी की कबाड़ भरकर ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कबाड़ से भर वाहन को जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. (Vehicle full of junk seized in Bilaspur)
यह भी पढ़ें:snake in wine bottle: जांजगीर चांपा में शराब की बोतल में मिला सांप, मचा हड़कंप
चोरी की कबाड़ से भरा वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार:कोटा पुलिस को 07 नवंबर को सूचना मिली कि बेलगहना नवागांव होते कोटा की तरफ माजदा वाहन में चोरी की कबाड़ भरकर आ रहा था. मुखबीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर कोटा पुलिस तत्काल ग्राम नवागांव रोड पर टीम के साथ घेराबंदी किया. पुलिस ने वाहन को रोककर ड्राइवर राजा खान से पूछताछ की. पूछताछ में ड्राइवर ने लोहे का कबाड़ को बेचने के लिए रायपुर ले जान की बात कही. ड्राइवर राजा खान निवासी केशवाही, जिला शहडोल (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है.
कबाड़ का वजन:वहीं माजदा वाहन सहित कबाड़ का वजन करीब 18,710 किलोग्राम और कबाड़ करीब 12,960 किलोग्राम की कुलम कीमत 3,80,000 रुपये आंकी गई है. कबाड़ के संबंध में किसी प्रकार कोई कागजात पेश नहीं करने पर चोरी का माल होने की आशंका जताई. वाहन सहित कबाड़ को जब्त कर सबूतों के आधार पर आरोपी राजा खान को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया है.