बिलासपुर :सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे लगातार एक के बाद एक आगजनी की घटना सामने आ रही है. लोग इस घटना से काफी सहमे हुए हैं. रहवासी अब अपने घर के आस-पास रखे वाहनों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. एक माह के भीतर तीन घटना सामने आया जिसमें दो कार और दो स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया.सिरगिट्टी पुलिस थाना क्षेत्र मे बीते कुछ माह के भीतर आगजनी की यह तीसरी घटना सामने आई है.जहां स्कॉर्पियो,स्कूटी और एक ठेले पर अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी. ठेले में आगजनी से उसमे रखे सामान भी जल गया. पहले हुई घटना के आरोपी पुलिस की पकड़ में अब तक नहीं आए और अब इसी तरह की एक और घटना सामने आई है.
कार को बदमाशों ने जलाया :सिरगिट्टी के नयापारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाले श्रीकांत मिश्रा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है. मिश्रा अपनी जमा पूंजी से एक कार खरीदा था . घर के बाहर किनारे में उसे प्रतिदिन की तरह पार्किंग करके खाना खाने के बाद परिवार सहित सो गया. सुबह करीबन 3:00 बजे बाहर में शोर गुल सुनाई दिया. लोगों ने उन्हें आवाज देकर उठाया. बाहर निकलकर देखा तो उसके कार में आग लगी हुई थी .कार धू-धू कर जल रही थी. कार मालिक और आसपास के लोग आग को बुझाने के प्रयास में थे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई और कार पूरी तरह जल गई. घटना की शिकायत उन्होंने सिरगिट्टी थाने में की है.
पहले भी हो चुकी है आगजनी की वारदात :सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव मे रहने वाले राजू ध्रुवंशी का मुख्य रोड पर घर और दुकान है. जहां घर के अंदर पार्किंग पर उनकी स्कॉर्पियो कार CG10BZ3149 और एक स्कूटी रोज की तरह 28 जनवरी 2023 को खड़ी कर परिवार सहित सो गये थे. इसके बाद देर रात में अज्ञात कुछ लोग आकर आग के हवाले कर दिया. जिससे उनकी गाड़ी और एक स्कूटी मौके पर जल गई. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना का वारदात कैद भी हुआ. बावजूद आग लगाने वाले अज्ञात बदमाशों को पुलिस पकड़ पाने में सफल नहीं हो पाई.
साई मंदिर फदहाखार में किराये के मकान पर रहने वाली सावित्री साहू पति कमल अपने घर पर रात खाना खाने के बाद सो गये. वहीं 8 फरवरी 2023 की रात किसी अज्ञात बदमाश ने उनके घर पर रखी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. जिससे स्कूटी पूरी तरह जल गई.वहीं उनके लकड़ी के ठेले को भी आग के हवाले कर दिया गया.जिसके कारण उनकी आर्थिक परेशानियां और बढ़ गई है.
Bilaspur Crime news गाड़ियों में आग लगाने वाला गैंग सक्रिय , कई वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - सिरगिट्टी थाना क्षेत्र
बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लगातार आगजनी होने से इलाके में दहशत फैल गई है. एक के बाद एक घर के सामने खड़े वाहनों पर अज्ञात बदमाश आग लगाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की घटना सामने आने से सिरगिट्टी पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोलकर रख दी है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सड़क हादसे, बच्चे सहित दो की गई जान
क्यों बढ़ रहीं है आगजनी की घटनाएं :थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों की हमेशा से मांग है कि देर रात तक इलाके में असामाजिक तत्व बदमाश जैसे छवि के लोग चौक चौराहों और गली मोहल्ले के भीतर झुंड में बैठे रहते हैं. पुलिस की गश्त प्रॉपर नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं. जिसके कारण रात में आने जाने वाले लोगों को भी कई बार हुज्जत बाजी का भी सामना करना पड़ता है. पुलिस गश्त कम होने के कारण ये आसानी से देर रात तक नजर आते हैं. अगर इलाके में प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलिंग हो तो ऐसे घटना होने से बचा जा सकता था. पूरे मामले में हमने एसपी संतोष कुमार सिंह से बात कि तो उनका कहना था कि ''इस तरह की आगजनी की किसी प्रकार की उन्हें जानकारी नही मिली है क्या मामला है मैं पता करता हूं.''