छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फलों से भरी गाड़ी पलटी, हादसे में 2 की हुई मौत, 4 घायल

बिलासपुर से फल भरकर पेंड्रा आ रही मालवाहक गाड़ी मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में गाड़ी के ड्राइवर सहित एक मजदूर की मौत हो गई और अन्य 4 मजदूर घायल हो गए हैं.

vehicle accident filled with fruit in bilaspur
फलों से भरी गाड़ी का एक्सीडेंट

By

Published : Apr 17, 2020, 9:31 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर से फल भरकर पेंड्रा आ रही मालवाहक गाड़ी ग्राम सोन बचरवा के पास शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर सहित एक मजदूर की मौत हो गई और अन्य 4 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

फलों से भरी गाड़ी का एक्सीडेंट

बताया जा रहा है लॉकडाउन बढ़ने के बाद रायपुर के सिल्वर फैक्ट्री में काम करने वाले 3 मजदूर रायपुर से पेंड्रा के लिए पैदल ही निकले थे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के पास लिफ्ट मांगी थी, जिसके बाद गाड़ी ड्राइवर ने तीनों मजदूर सदन सिंह,भोला सिंह,और सुमेर सिंह को लिफ्ट दिया था. लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से सोन बचरवा गांव के पास पलट गई, जिससे उसमें बैठे सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. इस हादसे में गौरेला के देवरगांव के सदन सिंह को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है.

पढ़ेंः-खाते में आए 500 रुपए के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग !

लॉकडाउन बढ़ने के बाद पेंड्रा बिलासपुर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गईं हैं. धारा 144 लागू होने के बावजूद एक गाड़ी जिले में आसानी से प्रवेश करने से कई सवाल भी उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details