बिलासपुर: लगातार सब्जियों के बढ़ते दाम के बाद अब लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने लगी है. बीते दिनों आसमान छू रहे आलू-प्याज के दामों में बहुत हद तक कमी नजर आ रही है. यही कारण है कि लोग सब्जी मार्केट में जमकर सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि टमाटर जैसी रोज इस्तेमाल में आने वाली सब्जियों के दाम अभी भी कुछ चढ़े हुए हैं. इससे कुछ लोग नाराज भी नजर आए.
सब्जियों के दाम में गिरावट हरी सब्जियां हुईं सस्ती
ETV भारत ने शहर के सबसे बड़े बृहस्पति सब्जी बाजार का जायजा लिया है. सब्जियों के दाम को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से आलू प्याज का दाम 50 से 60 रुपये पर अटका हुआ था और लगातार दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. इससे ग्राहकों में खासा आक्रोश भी था. लेकिन अब न सिर्फ आलू प्याज के दाम में कमी आई है बल्कि अन्य हरी सब्जियां भी काफी सस्ती मिलने लगी हैं.
टमाटर के बढ़े दाम
हर सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीच में 10 से 15 रुपये प्रति किलो हो चुका टमाटर अब 20 से 25 रुपये मिलने लगा है. इसे लेकर खरीदारों में थोड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है. प्याज की कीमत अभी भी 35 से 40 रुपये प्रति किलो स्थिर है. वहीं आलू 20 से 25 रुपये किलो के भाव से बिक रहे हैं, जो आमलोगों के लिए काफी राहत वाली बात है.
मूली 10 से 15 रुपये प्रति किलो रायपुर: खाद्य तेल और सब्जियों के दाम में गिरावट
सब्जी मार्केट में सब्जी खरीद रहे लोग काफी हद तक सब्जियों के भाव को लेकर राहत महसूस करते दिखे. सब्जियों के दाम में अचानक से आई कमी के कारण कुछ दुकानदार नाराज भी दिखे. उनका कहना था कि अचानक से भाव गिरने की वजह से उन्हें बहुत कम मार्जिन पर सब्जियों को बेचना पड़ रहा है.
एक नजर सब्जियों के भाव पर:
- बैगन 15 से 20 रुपये प्रति किलो
- गोभी 15 से 20 रुपये प्रति किलो
- करेला 20 से 25 रुपये प्रति किलो
- टमाटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो
- सेमी 40 से 50 रुपये प्रति किलो
- मूली 10 से 15 रुपये प्रति किलो
- मटर 25 से 30 रुपये प्रति किलो
- गाजर 15 से 20 रुपये प्रति किलो